BK Shivani Hindi

ब्रह्माकुमारी शिवानी की जीवन कहानी (जीवनी)- Biography + Quotes

Main Page
PDF version

अध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरिय विश्‍वविधयालय की शिक्षिका राजयोगिनी शिवानी बहेन को घर घर मे आज पहचाना जाता है l ‘अवेकनिंग विद ब्रह्मा कुमारीज ‘(awakening with brahma kumaris) नमक टीवी प्रोग्राम द्वारा बीके शिवानी ने 2008 मे पहली बार विश्वा सेवा का कर्य शरु किया l

शिवानी वर्मा का जानम 1972 मे पुणे शहर के एक मध्यम वर्गीय परिवार मे हुआ था l 1994 मे शिवानी जी ने पुणे यूनिवर्सिटी से अपनी एलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी की l 1994 के दौरान ही उनकी माता ज्ञान मे चलने लगी, तो उनकी चलन और व्यवहार मे परिवर्तन देख, शिवानी ने भी ब्रह्मा कुमारिज़ सेंटर पर जाने का और 7 दिवसीय राजयोग कोर्स लेने का निर्णय किया l इस तरह शिवानी बेहेन को 1995 के दौरान इस ईश्वरीय ज्ञान का परिचय हुआ ।

शिवानी को बचपन से ही विज्ञान मे रूचि थी l इसके कारण वो भगवान का अवतरण हुआ है – यह जान, इस बात का विरोध उनकी लौकिक माता के साथ करती थी l यह पहले पहले की बात हैl फिर जब राजयोग के अभ्यास द्वारा उनको शांति और शक्ति का, वा परमात्म मिलन का अनुभव हुआ, तो शिवानी बहेन ने ज्ञान मे भी रूचि दी और समझा l

”यह समज की परमात्मा कोई शरीर धरी देवता नहीं, लेकिन एक निराकार ज्योति बिंदु है, प्रकाश और शक्ति स्वरुप है, मुझे समज में आयी क्युकी में विज्ञानं की स्टूडेंट थी।” – बि.के शिवानी (अवेकनिंग)

BK Sister Shivani - Brahma Kumari

Useful Links

महान आत्माओ की जीवनी

मुरली से खुलासे – Revelations

यज्ञ कहानी -History

Online Services

BK Shivani Classes – Awakening

BK Classes

ब्रह्माकुमारी शिवानी की शिक्षाए Quotes of Brahma Kumari Shivani in Hindi)

BK Shivani quotes - Brahma Kumari
BK Sister Shivani Quotes - Brahma Kumari

Design a site like this with WordPress.com
Get started