Design a site like this with WordPress.com
Get started

Hindi – BK murli today 3-05-2018

Brahma Kumaris murli today in Hindi – Aaj ki madhur Murli – BapDada –

03-05-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन

“मीठे बच्चे – ऊंची मत एक बाप की है, उसी पर सदा चलते रहो, मातेले बन बाप से पूरा-पूरा वर्सा लो”

प्रश्नः

सौतेले बच्चों को किस बात का निश्चय न होने के कारण बाप के पूरे मददगार नहीं बन सकते हैं?

उत्तर:-

सौतेले बच्चों को यह निश्चय ही नहीं होता कि अभी पवित्र बनने से ही पवित्र दुनिया के मालिक बनेंगे। बिना पवित्र बनें पवित्र दुनिया स्थापन नहीं हो सकती। यह निश्चय हो तो पूरे-पूरे मददगार बनें। मातेले बच्चे बाप को पूरा पहचान लायक बनने का पुरुषार्थ करते हैं। बाप की श्रीमत पर चल श्रेष्ठ बनते हैं।

गीत:-

तकदीर जगाकर आई हूँ….

ओम् शान्ति।

बच्चों ने गीत सुना। यह बच्चों का कहना है कि हम पाठशाला में आये हुए हैं। इनको कामॅन सतसंग नहीं कहेंगे। सत के साथ संग तुम्हारा ही है। सत कहा जाता है एक परमपिता परमात्मा को। अब तुम बच्चे उस सत अर्थात् बेहद बाप के संग में बैठे हो। बाप हैं वास्तव में दो। हद का बाप और बेहद का बाप। एक है सभी आत्माओं का निराकारी बाप, दूसरा है प्रजापिता ब्रह्मा। तुम बच्चों को अब दोनों बाप मिले हैं। बेहद का बाप, जिसको परमपिता परमात्मा कहा जाता है, वह एक ही सब भक्तों का भगवान है। भक्त तो अथाह हैं। भगवान है एक। वह है निराकार बेहद का बाप। दूसरा है प्रजापिता ब्रह्मा बेहद का बाप और तीसरा है लौकिक बाप। शरीर तो विकार से जन्म लेने वाला है। उनको कुख वंशावली कहा जाता है। इस कलियुगी दुनिया को पाप आत्माओं की दुनिया कहा जाता है। दूसरी है पुण्य आत्माओं की दुनिया – वाइसलेस वर्ल्ड, नई दुनिया। दुनिया एक ही है, दो नहीं हैं। घर एक ही होता है, दो नहीं। शुरू में उसको नया घर कहा जाता है, फिर पुराना हो जाता है। भारत नया था तो उसको सतयुग कहा जाता है। अब पुराना है, तो उनको कलियुग कहा जाता है। इनको दु:ख देने वाली विकारी दुनिया कहा जाता है। जब विश्व नई थी तो भारत भी नया था। अब सृष्टि पुरानी है तो भारत भी पुराना हो गया है। नये भारत में सिवाए देवी-देवताओं के और कोई धर्म नहीं था। एक ही लक्ष्मी-नारायण का राज्य था और कोई खण्ड नहीं था, 5 हज़ार वर्ष की बात है। भारत को स्वर्ग कहा जाता था। दो कला कम हुई तो त्रेता में राम-सीता का राज्य हुआ। देवता, क्षत्रिय धर्म में आ गये। सतयुग त्रेता दोनों को मिलाकर सुखधाम कहा जाता है। जब दु:खधाम द्वापर से शुरू होता है तो भक्ति मार्ग शुरू होता है। भारत जो सद्गति में था सो दुर्गति में आ जाता है। पहले 16 कला सद्गति फिर 14 कला सद्गति फिर जब द्वापर से वाम मार्ग शुरू हुआ तो भारतवासी दु:खी होने शुरू हुए। दु:खी बनाया है रावण ने। अब सब रावण मत पर चल रहे हैं। ईश्वर को कोई जानते नहीं। ऊंचे ते ऊंची मत उनकी गाई हुई है। अब तुम आये हो नई दुनिया के लिए तकदीर जगाने। मनुष्य तो सब पुरानी दुनिया के लिए मेहनत करते हैं।

तुम जानते हो अभी इस पुरानी दुनिया के विनाश के लिए महाभारत लड़ाई है। परन्तु विनाश होने के पहले नई सृष्टि भी चाहिए। अब बाप नई सृष्टि रच रहे हैं। तुम सब हो ईश्वर की सन्तान। पहले आसुरी सन्तान थे। अभी सदा पावन की सन्तान बने हो – सुखधाम का वर्सा पाने अर्थात् देवता पद पाने। तुम बेहद के बाप से तकदीर बनाने आये हो। बाप तुम बच्चों को बेहद का सुख देने फिर से आया है। भारतवासी बिल्कुल कौड़ी तुल्य बन पड़े हैं। अब राजा कोई नहीं, प्रजा का प्रजा पर राज्य है। देवी-देवता जो पवित्र थे, अब पतित बन पड़े हैं। गाते हैं पतित-पावन आओ। रावण को जलाते हैं परन्तु रावण जलता नहीं। सतयुग में थोड़ेही जलायेंगे। सतयुग में वर्ल्ड ऑलमाइटी अथॉरिटी देवी-देवताओं का राज्य था। इस समय सब नर्क-वासी बन पड़े हैं। अब इस पार से उस पार जाना है। खिवैया एक ही है, वह आकर विषय सागर से क्षीर-सागर में ले जाते हैं। यहाँ के साहूकार लोग समझते हैं हम तो स्वर्ग में हैं। जो गरीब हैं वह नर्क में हैं। उनको मालूम नहीं स्वर्ग किसको कहा जाता है। तुम जानते हो सतयुग में था पारसनाथ और पारसनाथियों का राज्य। बेहद के बाप को तुम पहचान कर बाप कहते हो तो जरूर वर्सा मिलना चाहिए। तुमको यह याद रखना है कि हम शान्तिधाम के वासी हैं। परमधाम से यहाँ आये हैं पार्ट बजाने। 84 जन्म कैसे लेते हो – यह बाप बैठ सारा हिसाब समझाते हैं। बाप कहते हैं – बच्चे, अब कलियुग का अन्त है। यहाँ तुम बाप से सहज योग सीख रहे हो। तुम कहते हो – बाबा, हम सूर्यवंशी घराने में जरूर आयेंगे। यह एम ऑब्जेक्ट है। यह पाठशाला है भगवान की। भगवानुवाच – बच्चे, मैं तुमको मनुष्य से देवता बनाने आया हूँ। तुम राजाओं का राजा बनो। मातेले बन पूरा वर्सा लो। श्रीमत पर चलेंगे तो श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ बनेंगे। बाप है ऊंचे ते ऊंचा। निराकार भगवान, न साकारी, न आकारी। आकारी है ब्रह्मा-विष्णु-शंकर देवतायें। उनको भगवान नहीं कहा जाता है। भगवान है एक, भक्त हैं अनेक। बाबा पूछते हैं भक्त कितने हैं? 5-6 सौ करोड़। भक्ति मार्ग वाले भक्त अब धक्के खा रहे हैं। कोई कहाँ, कोई कहाँ। तुम सब ड्रामा के एक्टर्स हो तो ड्रामा के क्रियेटर, डायरेक्टर का मालूम होना चाहिए। परन्तु कुछ भी नहीं जानते। सतयुग में सूर्यवंशी देवतायें थे उन्हों की महिमा गाते हैं। हैं तो दोनों मनुष्य फिर उन्हों की महिमा क्यों गाते हैं? क्योंकि उन्हों को ईश्वर ने ऐसा बनाया है। तुमको भी बाप मनुष्य से देवता बना रहे हैं। फिर तुम देवता से क्षत्रिय… आदि बनेंगे। नई दुनिया में रहने वाले देवतायें फिर पुरानी दुनिया में तमोप्रधान पतित बन जाते हैं। बाबा आकर फिर लायक बनाते हैं। कौड़ी से हीरे जैसा बनाते हैं। तुम्हारे में कोई अच्छी रीति पहचानते हैं कोई सेमी। सेमी को सौतेला कहा जाता है। निश्चय नहीं करते कि बाबा हम जरूर पवित्र बन पवित्र दुनिया के मालिक बनेंगे। मददगार नहीं बनते। पहले तो मात-पिता का बनना पड़े। बाबा हम आपके थे फिर आधा कल्प बाप को भूल माया के वश हो गये। अब फिर आपके बने हैं। इस पतित दुनिया में पतितों का ही मान है। स्वर्ग में ऐसी कोई बात नहीं होती।

बाबा ने समझाया है स्वर्ग में शरीर छोड़ने के पहले साक्षात्कार होता है। अभी हम यह शरीर छोड़ जाए बालक बनेंगे। शरीर की आयु पूरी हुई है। अकाले मृत्यु होता नहीं। पुराना शरीर छोड़ नया ले लेते हैं। सर्प का मिसाल, भ्रमरी का मिसाल… भ्रमरी में भी अक्ल है। आज के मनुष्य में यह अक्ल नहीं रहा है। तुम सच्ची-सच्ची भ्रमरियाँ हो। वैरायटी कीड़ों को भूँ-भूँ करके मनुष्य से देवता बनाती हो। तुमको बाप सुखी बनाने आया है। सहज योग सिखलाने आया है। बाप ने राजयोग कब सिखलाया था, यह कोई नहीं जानते इसलिए बाप कहते हैं – बच्चे, तुम मेरी मत पर चलकर श्रेष्ठ बनो। इस समय सबकी आसुरी मत है। सर्व-व्यापी के ज्ञान ने भारत को बिल्कुल कौड़ी मिसल बनाया है। कर्जा लेते रहते हैं। भगवान कौन है, कहाँ रहते हैं – मनुष्य कुछ भी नहीं जानते। वह तो निराकार है फिर यहाँ कैसे ढूँढते हो। भगवान कहते हैं तुम कहते हो हम शिवानंद के फालोअर्स हैं फिर उनको फालो कहाँ करते हो। आजकल उन्हों का कितना मान है। परन्तु श्रीमत तो एक ही परमपिता परमात्मा की गाई हुई है। अब तुम आये हो ईश्वर की मत पर चल ईश्वर से वर्सा लेने के लिए। बाप कहते हैं जो धक्के खाते हैं वह मुझे नहीं जानते हैं। उनको पता ही नहीं कि बाप पढ़ाकर वर्सा दे विश्व का मालिक बनाते हैं। तुम अभी धक्का खाने से छूट गये हो। भगवानु-वाच – तुम्हें देवता बनाने आया हूँ। तुम बी.के.जानते हो भगवान आकर बच्चों को विश्व के मालिकपने का वर्सा देते हैं। तुम पुरुषार्थ से विश्व के मालिक बनते हो। बाप है विश्व का रचता। अब तुमको धक्का नहीं खाना है। धक्के खाने वाले को भगवान नहीं मिलता है। तुम तो बाप से सुख का वर्सा लेते हो। बाकी सबको शान्तिधाम का वर्सा मिल जायेगा। अब दु:ख का खाता खलास कर सुख का जमा करते हो। बाकी सब सजा खाकर अपने-अपने सेक्शन में चले जायेंगे।

बच्चों ने गीत सुना। नई दुनिया के लिए नई तकदीर बनाने आये हैं। वही तकदीर फिर 21 जन्म पूरा होने से पुरानी बनती है। अब पुरुषार्थ करना है – चाहे सूर्यवंशी राज्य लो, चाहे साहूकार प्रजा बनो, चाहे गरीब प्रजा बनो। प्रजा भी बहुत साहूकार होती है जो कई राजे लोग भी उन्हों से कर्जा लेते हैं। अभी भी प्रजा साहूकार है। सतयुग में ऐसे नहीं होता। जो पिछाड़ी में राजा-रानी बनते हैं उनसे प्रजा में बहुत साहूकार होते हैं। बड़े-बड़े महलों में रहते हैं। अब जो चाहे बनो। अभी सब दु:खी हैं, बाबा आये हैं तुमको स्वर्ग में सदा सुखी अथवा स्वर्गवासी बनाने। इस समय नर्क के वासी फिर भी जन्म नर्क में ही लेंगे। तुम स्वर्गवासी बनने का पुरुषार्थ कर रहे हो। बाबा के शरीर का कोई नाम नहीं है। मनुष्यों को 84 जन्म में 84 नाम मिलते हैं। भिन्न नाम, रूप, देश, काल। शिवबाबा को न आकारी, न साकारी शरीर मिलता है। कहते हैं मैं लोन लेता हूँ। आता तब हूँ जब इनकी वानप्रस्थ अवस्था होती है। यह ड्रामा सेकेण्ड बाई सेकेण्ड शूट होता जाता है। हम तुम कल्प पहले मिले थे, अब मिले हैं, फिर मिलेंगे। जो सेकेण्ड बीता सो ड्रामा। बाप भी ड्रामा के बंधन में बाँधा हुआ है। बाप कहते हैं तुम बच्चों को आकर हीरे जैसा बनाता हूँ। मैं तुम्हारा मोस्ट ओबिडियेन्ट, मोस्ट बिलवेड फादर, टीचर और सतगुरू भी बनता हूँ। मेरा कोई बाप, टीचर, गुरू नहीं। सबका बाप मैं स्वयं हूँ। नॉलेजफुल हूँ। मेरा कोई गुरू नहीं। स्वयं सबका सद्गति दाता हूँ। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद, प्यार और गुडमार्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) भ्रमरी की तरह भूँ-भूँ कर मनुष्य को देवता बनाने की सेवा करनी है। बाप की श्रीमत पर सदा सुखी बनना और बनाना है।

2) ऊंच तकदीर बनाने के लिए पावन जरूर बनना है। सबको विषय सागर से क्षीरसागर में ले चलने के लिए बाप समान खिवैया बनना है।

वरदान:-

रूहानी प्रसन्नता के वायब्रेशन द्वारा सर्व को शान्ति और शक्ति की अनुभूति कराने वाले सर्व प्राप्ति स्वरूप भव

जो परमात्म प्राप्तियों से सम्पन्न, सर्व प्राप्ति स्वरूप बच्चे हैं, उनके चेहरे द्वारा रूहानी प्रसन्नता के वायब्रेशन अन्य आत्माओं तक पहुंचते हैं और वे भी शान्ति और शक्ति की अनुभूति करते हैं। जैसे फलदायक वृक्ष अपने शीतलता की छाया में मानव को शीतलता का अनुभव कराता है और मानव प्रसन्न हो जाता है, ऐसे आपकी प्रसन्नता के वायब्रेशन अपने प्राप्तियों की छाया द्वारा तन-मन के शान्ति और शक्ति की अनुभूति कराते हैं।

स्लोगन:-

जो स्मृति स्वरूप रहते हैं उन्हें कोई भी परिस्थिति खेल अनुभव होती है।

Hindi – BK murli today 2 May 2018

Brahma Kumaris murli today in Hindi – Aaj ki Murli – BapDada – Madhuban –

02-05-2018 – प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन

“मीठे बच्चे – पहले अपने ऊपर रहम करो, फिर आपका फ़र्ज है अपने परिवार को स्वर्ग में चलने का सही रास्ता बताना, इसलिए उन्हें भी लायक बनाने का पूरा पुरुषार्थ करो”

प्रश्नः

तुम किस रेस के आधार से शिवालय के मालिक बन जायेंगे?

उत्तर:-

फालो फादर-मदर। सिर्फ एक जन्म पवित्रता की प्रतिज्ञा करो। नर्क से दिल हटा दो। शिवबाबा तुम्हारे लिए शिवालय स्थापन कर रहे हैं, जहाँ तुम चैतन्य में राज्य करेंगे। धन्धाधोरी करते बाप और स्वर्ग को याद करने से राजाई का तिलक मिल जायेगा अर्थात् शिवालय के मालिक बन जायेंगे।

गीत:-

तुम्हीं हो माता पिता…..

ओम् शान्ति।

कुछ-न-कुछ कहना पड़ता है। ओम् शान्ति या शिवाए नम:। परमात्माए नम: कहते हैं ना। ओम् शान्ति हम कहते हैं। यह है अपना और बाप का परिचय देना। वह महिमा भक्त लोग करते हैं – त्वमेव माताश्च पिता.. तुम तो बच्चे हो। जिसकी महिमा भक्त लोग भक्ति मार्ग में करते हैं, आज वह बाप आपके सम्मुख बैठा हुआ है। जरूर सम्मुख था, अब फिर सम्मुख बैठे हुए हैं। यह बातें अभी तुम बच्चे ही जानते हो। भक्त नहीं जानते हैं। तुम बच्चे जानते हो एक ही बाप है, जिसकी महिमा हो रही है। वह बाप तुम बच्चों को कितना सुख दे रहे हैं! जो तुम फिर 21 जन्मों के लिए कभी दु:खी नहीं होने वाले हो। ऐसे बाप के सम्मुख तुम बैठे हो। तुम जानते हो यह हमारा बेहद का बाप है। जो हमको स्वर्ग के सुख देने लिए सर्विस कर रहे हैं। बाप हमेशा बच्चों को रचकर उन्हों की सेवा कर लायक बनाते हैं। बाप जैसेकि बच्चों का गुलाम बन जाता है। लौकिक बाप भी बच्चों की पालना करने में कितनी मेहनत करते हैं। रात-दिन यह चिन्तन रहता है कि बच्चों की सेवा कर बच्चों को लायक बनायें। वो हैं हद की रचना के गुलाम। यह है फिर बेहद का बाप। यह भी कहते हैं – बच्चे, पूरा फालो करो और पूरा वर्सा लेकर स्वर्ग के मालिक बनो। बच्चों पर हमेशा रहम करना होता है। जो सेन्सीबुल बाप होगा वह कहेगा – बच्चों को भी क्यों न साथ-साथ यह सच्ची कमाई भी करायें। लौकिक बच्चों की स्थूल पालना तो आधाकल्प से करते हैं। बच्चों की पालना कर बड़ा बनाया, लायक बनाया। बच्चों के लिए विल किया बस, शरीर छोड़ा, जाकर दूसरा जन्म लेंगे। वह हुआ हद का बाप, यह है फिर बेहद का बाप। वह हद का ब्रह्मा है। रचना रच फिर उनका गुलाम बनते हैं। बहुत मेहनत करनी पड़ती है। कहाँ बच्चे कुसंग में खराब न हो जायें। नाम बदनाम न करें। परन्तु वह हो गया अल्पकाल का सुख। उन्हें यह पता नहीं – बच्चा सपूत निकलेगा या कपूत? कई ऐसे कपूत निकलते हैं जो एकदम खाना खराब कर देते हैं। बाप की मिलकियत को एकदम उड़ाकर चट कर देते हैं, इसलिए बड़ी सम्भाल करनी पड़ती है। बेहद के बाप को कितना फुरना रहता है! कहते हैं तुम भी वर्सा लो और अपनी रचना को भी वर्सा दो। परन्तु फिर भी कपूत बच्चे होते हैं तो बाप का कहना नहीं मानते हैं। बाप कहते हैं पढ़ाई करो, तो पढ़ते नहीं। पवित्र नहीं बनते। कोई मुश्किल कोटों में कोई, कोई में भी कोई आज्ञाकारी निकलते हैं। यहाँ तो श्रीमत मिलती है।

तुम मात-पिता… यह एक की ही महिमा है। परन्तु मनुष्य न जानने कारण कृष्ण के आगे, लक्ष्मी-नारायण के आगे कहेंगे तुम मात-पिता…. यह भी अन्धश्रद्धा है। अब लक्ष्मी-नारायण प्रालब्ध भोगते हैं। उनको अपने बच्चे हैं। हम उनको कैसे कहते हैं तुम मात-पिता… वास्तव में यह महिमा एक की ही है। गीत में सुना कि ऊंचे ते ऊंचा है शिवबाबा। सबका सद्गति दाता… सबको शान्तिधाम, सुखधाम में ले जाने वाला। तो ऐसे बाप की श्रीमत पर जरूर चलना चाहिए। समझते भी हैं मात-पिता से ही 21 जन्मों के लिए सुख घनेरे मिलते हैं। परन्तु ऐसी श्रीमत पर कोई मुश्किल चलता है। बहुत ऊंचा वर्सा मिलता है। बाप कहते हैं मैं तुम बच्चों के लिए हथेली पर बहिश्त लाया हूँ। जब श्रीमत पर चलो तब लायक बनो। कदम-कदम पर मत लेनी है। मत पर नहीं चलते तो ऊंच पद पा न सके। स्वर्ग में लक्ष्मी-नारायण का राज्य था। यह किसको पता ही नहीं। आगे हम भी कहते थे फलाना स्वर्गवासी हुआ अथवा सन्यासी कोई मरेंगे तो कहेंगे ज्योति ज्योत समाया। परन्तु जाता कोई नहीं है। जीवन्मुक्ति वा मुक्ति दाता एक ही बाप है, वह न आये तब तक कोई जा न सके। वह है निराकारी दुनिया। निराकारी बाप और निराकारी आत्मायें वहाँ रहती हैं, जिसको परमधाम भी कहा जाता है। साइन्स घमण्डी समझते हैं यहाँ ही जन्मते और मरते हैं। जैसे मच्छर। सृष्टि के चक्र का किसको भी पता ही नहीं। सर्वव्यापी के ज्ञान से कोई कुछ भी समझ न सके। अब तुमको बाप मिला है। कहते हैं – बच्चे, अब वापिस चलो। मैं कल्प पहले मुआफिक सबको ले जाने आया हूँ। तुम्हारी आत्मा में बहुत खाद पड़ी है। सबकी आत्मा तथा शरीर आइरन एजेड हो गये हैं। उनको फिर से सतोप्रधान बनना है। तुम बच्चों की आत्मा सतोप्रधान थी तब गोल्डन एजेड वर्ल्ड थी। पवित्र आत्मा का पवित्र सोने जैसा शरीर था। उसको सच्चा जेवर कहा जाता था। अब तो क्या हो गया है। एक परसेन्ट भी सच्चा सोना नहीं रहा है। खाद पड़ी हुई है। अब बाप कहते हैं सिर्फ मुझ बाप को याद करो तो सच्चा सोना बनते जायेंगे। आत्मा उड़ने लग जायेगी। अभी पंख टूटे हुए हैं। जैसा पुरुषार्थ करेंगे वैसा पद पायेंगे। कितनी ऊंची पढ़ाई है। भगवानुवाच – मैं तुमको राजयोग सिखलाता हूँ, जिससे तुम राजाओं का राजा बनेंगे। विकारी पुजारी राजाओं के भी पूज्य बनेंगे। गाया भी है आपेही पूज्य, आपेही पुजारी। तुम जानते हो हम सो पूज्य देवी-देवता थे फिर हम सो पूज्य चन्द्रवंशी बने। हम सो पूज्य और पुजारी बनते हैं। बाप आकर पुजारी से पूज्य बना रहे हैं। अब ज्ञान जिन्दाबाद हो रहा है। ब्रह्मा सो ब्रह्माकुमार कुमारियों की रात अब पूरी होती है। रात कब से आरम्भ होती है – यह शास्त्रवादी नहीं जानते हैं। ब्रह्मा का दिन सतयुग त्रेता… द्वापर के आदि से रात शुरू होती है। यह सब बातें तुम बच्चों की बुद्धि में हैं। अब 84 जन्म पूरे कर हम फिर से राज्य-भाग्य भोगेंगे। सतयुग में यह ज्ञान नहीं रहेगा। वहाँ है प्रालब्ध। वहाँ भी तुम अपने बाप से वर्सा लेते हो। परन्तु वह इस समय की प्रालब्ध है जो 21 जन्म चलती है। भारत पर ही सारा खेल है। सतयुग में जो देवी-देवताओं का राज्य था वह अभी आसुरी बना है। प्रजा का प्रजा पर राज्य है। बाप कहते हैं – बच्चे, हियर नो ईविल, सी नो ईविल… बन्दर का एक चित्र दिखाते हैं। इस समय मनुष्य बन्दर मिसल बन पड़े हैं इसलिए बन्दर की शक्ल दिखाते हैं। बात इस समय की है। इसको कहा जाता है – रौरव नर्क। बिच्छू टिण्डन मिसल एक दो को काटते रहते हैं। बच्चे बाप का भी खून कर देते हैं। माया ने सबको डर्टी बना दिया है। भारत हेविन था, अब हेल है। 84 जन्म भी भारतवासियों के हैं।

बाप कहते हैं मैं कितनी समझानी देता हूँ। कहते हैं – आई एम मोस्ट ओबिडियन्ट फादर। फादर सर्वेन्ट, टीचर सर्वेन्ट, गुरू सर्वेन्ट। अब मैं आया हूँ। पण्डे लोग भी यात्री के सर्वेन्ट होते हैं – रास्ता बताने वाले। अब मैं तुम बच्चों को स्वर्ग ले चलने लिए गाइड बना हूँ। लिबरेट करता हूँ। हिस्ट्री रिपीट जरूर होगी। ग्रन्थ में भी कहते हैं कि है भी सत, होसी भी सत… एकोअंकार… यह परमात्मा की महिमा है। एक तरफ कहते हैं अजोनी, दूसरे तरफ कहते हैं सर्वव्यापी है। जिधर देखता हूँ तू ही तू है। यहाँ हम आये हैं मौज करने। ऐसे बहुत ही कहते हैं। अब बाप कहते हैं – बच्चे, यह सब बातें तुम्हें डुबोने वाली हैं। सर्वव्यापी का ज्ञान डुबो देता है। बाप कितना समझाते हैं। कोई तो झट निश्चय करते हैं कि बाप से वर्सा लेना है। इन जैसा स्वीट फादर मिल नहीं सकता। स्वर्ग की स्थापना करने वाला बाप है। जब बाप मिले तब ही हम स्वर्ग के मालिक बनें। ऐसे बाप को झट अपना बनाना चाहिए। मुझे तो बच्चे चाहिए जो कल्प पहले बने थे, वो ही आकर सपूत या कपूत बनेंगे कल्प पहले मुआफिक। स्त्री की, बच्चों की जवाबदारी क्रियेटर बाप के ऊपर है। उनका फ़र्ज है बच्चों को भी स्वर्ग का मालिक बनाये। पहले तो अपने पर रहम करो। ऐसे नहीं कि बाबा कृपा करेंगे तो सब लक्ष्मी-नारायण बन जायेंगे। यह बड़ा इम्तहान है। 8 को ही स्कालरशिप मिलती है। फिर 108 हैं, लॉटरी होती है ना। बाप कहते हैं – देह सहित देह के सम्बन्ध जो कुछ हैं भूल जाओ। अपने को अशरीरी समझो और आत्मा निश्चय करो। ऐसे नहीं तुम परमात्मा हो। वह फिर आत्मा सो परमात्मा कह देते हैं। समझते हैं आत्मा जाकर परमात्मा में लीन होगी। जब तक लीन न हो तब तक उनको परमात्मा नहीं कहेंगे। परन्तु परमात्मा में लीन होते नहीं। यह ड्रामा अनादि बना हुआ है। 5-6 सौ करोड़ एक्टर्स हैं। उन सबको अपना-अपना पार्ट मिला हुआ है जो बजाना है। हरेक आत्मा में इमार्टल पार्ट भरा हुआ है। बाप बिगर कोई समझा न सके। बाप आकर तुम बच्चों को आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान दे त्रिकालदर्शी बनाते हैं। चित्रों में देवताओं को तीसरा नेत्र दिखाते हैं। वास्तव में तीसरा नेत्र न है देवताओं को, न शूद्रों को। तुम ब्राह्मणों को ही ज्ञान का तीसरा नेत्र है, जिससे तुम सबके आक्यूपेशन को जानते हो। सच खण्ड और झूठ खण्ड की हालत को भी तुम जानते हो। तुम्हारे में भी नम्बरवार पुरुषार्थ अनुसार हैं। यह है पाठशाला। इसमें अन्धश्रद्धा की कोई बात नहीं है। अपना धन्धाधोरी सब करते रहो। सिर्फ अपने बाप को और स्वर्ग को याद करो तो तुम्हारे ऊपर राजाई का तिलक आ जायेगा। आत्मा ही याद करती है। संस्कार आत्मा में है। आत्मा से ही बात करते हैं। मैं तुम्हारा बाप हूँ। कल्प पहले भी तुमने वर्सा लिया था। सूर्यवंशी राज्य किया था। फिर चन्द्रवंशी में गये। कलायें कमती होती जाती है। फिर वैश्य, शूद्र बने। अब स्मृति आई है कि नाटक पूरा हुआ है। मामेकम् याद करो तो विकर्म विनाश होंगे। श्रीमत पर न चले, देह अभिमान आया तो लगी चोट। फिर ब्रहस्पति की दशा बदलकर राहू का ग्रहण बैठ जाता है। फारकती दी तो रौरव नर्कवासी बन जाते हैं।

बाप कहते हैं ऊंच पद पाना है तो रेस करो। अभी ऊंच पद पायेंगे तो कल्प-कल्प पाते रहेंगे। सिर्फ एक जन्म के लिए पवित्रता की प्रतिज्ञा करो तो 21 जन्म स्वर्ग के मालिक बनेंगे। अब नर्क से दिल को हटा दो। शिवबाबा तुम्हारे लिये शिवालय स्थापन कर रहे हैं, जहाँ तुम चैतन्य देवतायें राज्य करेंगे। तो क्या शिवालय का मालिक बनने चाहते हो? फालो मदर-फादर। जो कुछ है सब तुम बच्चों के लिए है। राजा भी तुम बनेंगे। तुम ही थे। अब रंक बने हो। और धर्म वालों की बात नहीं। देवी-देवता धर्म वाले ही और धर्मों में कनवर्ट हो गये हैं इसलिए हिन्दुओं की संख्या कम हो गई है। नहीं तो भारत की संख्या सबसे जास्ती होनी चाहिए। तुमको भगवान पढ़ा रहे हैं! कितना ध्यान देना चाहिए! यह बड़ी वन्डरफुल पढ़ाई है। बूढ़े, बच्चे, जवान सब पढ़ते हैं। बीमार भी पढ़ सकते हैं। अगर बाप और वर्से को याद न किया तो माया थप्पड़ मार देगी। ब्लड से लिख देना चाहिए – मैं रात-दिन बाबा को याद करूंगा। शिवबाबा का हाथ पूरा पकडूँगा। जो बाबा कहेगा सो करुँगा। शिवबाबा कहते हैं बच्चों की सम्भाल करो। जो बचे, उनसे दो मुट्ठी शिवबाबा की सर्विस में लगा दो फिर उनका एवज़ा तुमको इतना मिलेगा जितना साहूकार का लाख देने से बनेगा। प्रत्यक्षफल मिल जाता है। अच्छा!

मात-पिता बापदादा का मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति याद, प्यार और गुडमार्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) देह तथा देह के सर्व सम्बन्ध भूल अशरीरी आत्मा बनने का अभ्यास करना है। बाप से श्रीमत लेकर कदम-कदम उस पर चलना है।

2) पढ़ाई पर पूरा-पूरा ध्यान देना है। दृढ़ संकल्प करना है कि “रात-दिन एक बाबा की ही याद में रहूँगा और बाबा जो कहेंगे वह अवश्य करूंगा”। हियर नो ईविल, सी नो ईविल…

वरदान:-

कोई भी ड्युटी बजाते हुए स्वयं को सेवाधारी समझ सेवा करने वाले डबल फल के अधिकारी भव

कोई भी कार्य करते, दफ्तर में जाते या बिजनेस करते – सदा स्मृति रहे कि सेवा के लिए यह ड्युटी बजा रहे हैं। सेवा के निमित्त यह कर रहा हूँ – तो सेवा आपके पास स्वत: आयेगी और जितनी सेवा करेंगे उतनी खुशी बढ़ती जायेगी। भविष्य तो जमा होगा ही लेकिन प्रत्यक्ष-फल खुशी मिलेगी। तो डबल फल के अधिकारी बन जायेंगे। याद और सेवा में बुद्धि बिजी होगी तो सदा ही फल खाते रहेंगे।

स्लोगन:-

जो सदा खुशहाल रहते हैं वह स्वंय को और सर्व को प्रिय लगते हैं।

English – BK murli today 2 May 2018

02/05/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban

Sweet children, first of all, have mercy on yourselves. Then, it is your duty to show your family the true way to go to heaven. Therefore, make full effort to make them worthy too.

Question:

On the basis of which race will you become the masters of Shivalaya?

Answer:

Follow the Mother and Father. Make a promise of purity for just one birth. Remove your heart from hell. Shiv Baba is establishing Shivalaya for you where you will rule in the living form. By remembering the Father and heaven while at your business you will receive the tilak of sovereignty, that is, you will become the masters of Shivalaya.

Song:

You are the Mother and Father.

Om Shanti

You have to say something or other: “Om shanti” or “Salutations to Shiva”. They say “Salutations to the Supreme Soul” whereas we say “Om shanti”. This is giving the introduction of the self and of the Father. Those devotees sing the praise: “You are the Mother and Father…”, whereas you are the children. The Father, whom devotees praise on the path of devotion, is personally sitting here in front of you today. He definitely was in front of you and is now once again sitting personally in front of you. Only you children now know these things. Devotees don’t know this. You children know that there is only the one Father who is praised. That Father is giving you children so much happiness that you won’t become unhappy again for 21 births. You are personally sitting in front of such a Father. You know that He is your unlimited Father and that He is now serving to give us the happiness of heaven. The Father always creates the children, serves them and makes them worthy. It is as though the Father becomes a slave of the children. A physical father also makes so much effort to sustain his children. Day and night, he is concerned to serve his children and make them worthy. He is the slave of a limited creation whereas this One is the unlimited Father. This One also says: Children, follow fully and become the masters of heaven by claiming your full inheritance. You always have to have mercy for children. A sensible father would say: Why should I not enable the children to earn this true income with me? Physical sustenance has been given to physical children for half the cycle. They sustained the children, brought them up and made them worthy. They made wills for the children, then shed their bodies and took other births. Those are limited fathers whereas this One is the unlimited Father. Those are limited Brahmas. They create creations and then become their slave. They have to work very hard to ensure that their children don’t become spoilt through bad company and defame their name. However, that is temporary happiness. They don’t know whether their children will turn out to be worthy or unworthy. Some are so unworthy that they completely ruin everything. They completely waste their father’s wealth. This is why there has to be great caution. The unlimited Father is so concerned. He says: You claim your inheritance and also give the inheritance to your creation. However, even then, if the children are unworthy, they disobey the Father. The Father says: “Study” but they don’t study; they don’t become pure. Scarcely a few, a handful out of multimillions, emerge who are obedient. You receive shrimat here. “You are the Mother and Father.” This is praise of just the One. However, because of not knowing, people say in front of Krishna and Lakshmi and Narayan: You are the Mother and Father. That too is blind faith. Lakshmi and Narayan experience their reward. They have their own children. How can we call them the Mother and Father? In fact, this praise belongs to only the One. You heard in the song: The Highest on High is Shiv Baba. He is the Bestower of Salvation for All. He is the One who takes everyone to the land of peace and the land of happiness. Therefore, you must definitely follow the shrimat of such a Father. They understand that it is only from the Mother and Father that they receive a lot of happiness for 21 births. However, hardly anyone follows such shrimat. You receive a very elevated inheritance. The Father says: I have brought heaven on the palm of My hand for you children. You will become worthy when you follow shrimat. You have to take shrimat at every step. If you don’t follow His directions, you won’t be able to claim a high status. There was the kingdom of Lakshmi and Narayan in heaven. No one knows this. Previously, we also used to say: So-and-so became a resident of heaven. Or, when a sannyasis died, they would say that he merged into the light. However, no one goes there. Only the one Father is the Bestower of Liberation and Liberation-in-life. No one can go back until He comes. That is the incorporeal world. Incorporeal souls and the incorporeal Father reside there and that is also called the supreme abode. Those who have arrogance of science understand that they take birth here and die here too, just like mosquitoes. No one knows about the world cycle. No one can understand anything from the notion of omnipresence. You have now found the Father. He says: Children, now return home. I have come to take everyone back exactly as in the previous cycle. You souls have a lot of alloy in you. All souls and their bodies have become iron aged. They have to become satopradhan once again. When you souls were satopradhan, the world was golden aged. Pure souls had bodies that were like pure gold; they were called real jewellery. Look what they have become now. Not even one per cent real gold remains now. Alloy has been mixed in. The Father now says: Simply remember Me, your Father, and you will continue to become real gold and the soul will begin to fly. The wings are now broken. You will attain a status according to how much effort you make. This study is so elevated. God speaks: I teach you Raja Yoga through which you become the kings of kings. You will become worthy of being worshipped by even the kings who are worshippers and who indulge in vice. It is remembered: You are worthy of worship and you become a worshipper yourself. You know that you were worthy-of-worship deities and that you then became moon-dynasty worthy of worship. We become worthy of worship and worshippers. The Father comes and makes us worthy of worship from worshippers. There is now victory for knowledge. The night of Brahma and the Brahma Kumars and Kumaris is now coming to an end. Those who study the scriptures do not know when the night begins. The day of Brahma is the golden and silver ages. The night begins in the copper age. All of these things are in the intellects of you children. Having completed our 84 births we will once again experience our fortune of the kingdom. This knowledge will not remain in the golden age. There, there is the reward. There, too, you receive your inheritance from your father. However, that is the reward of this time that you receive for 21 births. The whole play is based on Bharat. The kingdom of deities that existed in the golden age has now become devilish. There is the rule of the people over the people. The Father says: Children, hear no evil, see no evil… They show an image of monkeys. At present, humans have become like monkeys. This is why they show the faces of monkeys, but it applies to this time. This is called the extreme depths of hell. They continue to sting one another like scorpions. Children even kill their father. Maya has made everyone dirty. Bharat was heaven and it is now hell. The 84 births are those of the people of Bharat. The Father says: I explain so much to you. He says: I am your most obedient Father, Father-Servant, Teacher-Servant and Guru-Servant. I have now come. Guides too are servants of the pilgrims; they show them the path. I have now become the Guide to take you children to heaven. I liberate you. History will definitely repeat. In the Granth, it says: I am the Truth and that which is true will take place… God is incorporeal. This is the praise of God. On the one hand, they say that He is beyond birth (ajoni) and, on the other hand, they say that He is omnipresent. Wherever I look, I only see You. We have come here to enjoy ourselves. Many people say this. The Father now says: Children, all of those things will make you drown. The notion of omnipresence drowns you. The Father explains so much to you. Some very quickly have the faith that they have to claim their inheritance from the Father. You cannot find another Father as sweet as this One. It is the Father who establishes heaven. Only when we find the Father do we become the masters of heaven. You should quickly make such a Father belong to you. I want the children who belonged to Me in the previous cycle; they are the ones who will come and become worthy or unworthy as they did in the previous cycle. The responsibility for the mother and the children is with the Father, the Creator. It is also His duty to make the children into the masters of heaven. First of all, have mercy on yourself. It isn’t that Baba gives blessings, otherwise everyone would become Lakshmi or Narayan! This is a big examination. Only eight win the scholarship. Then, there are the 108. There is a lottery. The Father says: Forget your body and all bodily relations. Consider yourself to be bodiless and have the faith that you a soul. It isn’t that you are God. They say that each soul becomes the Supreme Soul. They believe that a soul will merge into the Supreme Soul and that, until he merges into Him, a soul cannot be called the Supreme Soul. However, no one merges into the Supreme Soul. This drama is eternally predestined. There are five to six billons actors. All actors have received their own parts which they have to play. Every soul has an immortal part recorded in him. No one but the Father can explain to you. The Father comes and gives you children the knowledge of the beginning, the middle and the end and makes you trikaldarshi. In pictures, they show deities with a third eye. In fact, neither deities nor shudras have a third eye. Only you Brahmins have the third eye of knowledge with which you know the occupation of everyone. You know the condition of the land of truth and of the land of falsehood. Among you, too, it is numberwise according to the efforts you make. This is a school. There is no question of blind faith here. Continue to do your business etc. Simply remember your Father and heaven and the tilak of the sovereignty will be applied to you. It is the soul that remembers. The sanskars are in the soul. Baba speaks to souls: I am your Father. You claimed your inheritance in the previous cycle too. You ruled the sun-dynasty kingdom and you then went into the moon dynasty. The degrees continued to decrease as you became merchants and then shudras. You are now aware that the play is coming to an end. Constantly remember Me alone and your sins will be absolved. If you don’t follow shrimat but become body conscious, you will be hurt. Then the omens of Jupiter will change and omens of Rahu will come. If you divorce the Father, you will become a resident of extreme hell. The Father says: If you want to claim a high status, then race. If you claim a high status now, you will claim it every cycle. Simply promise to remain pure for one birth and you will become the masters of heaven for 21 births. Now remove your heart from hell. Shiv Baba is establishing Shivalaya for you where you will rule as living deities. So, do you want to become a master of Shivalaya? Follow the Mother and Father. Whatever they have is all for you children. You are the ones who will become kings. You were that. You have now become beggars. It is not a question of those of other religions. It is those who belonged to the deity religion who have been converted into other religions. This is why the population of Hindus has declined. Otherwise, the population of Bharat should be the largest. God is teaching you. Therefore, you should pay so much attention. This is a very wonderful study. Old ones, children and young ones are all studying here. Even those who are ill can study. If you don’t remember the Father and the inheritance, Maya will slap you. You should write in blood: I will remember Baba day and night. I will hold on to Baba’s hand very tightly. I will do whatever Baba says. Shiv Baba says: Look after your children; give two handfuls for Shiv Baba’s service from whatever is left and, in return for that, the reward you receive will be equal to what a wealthy person would receive by giving a hundred thousand. You receive the instant practical fruit. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Essence for Dharna:

1. Forget your body and all bodily relations and practise becoming a bodiless soul. Take shrimat from the Father and follow it at every step.

2. Pay full attention to the study. Have the determined thought: I will remember Baba alone day and night and I will definitely do that which Baba tells me to do. Hear no evil, see no evil.

Blessing:

May you have a right to double fruit by considering yourself to be a server while doing service and performing any duty.

While carrying out any task, going to the office or running your business, always have the awareness that you are performing that duty for service. I am doing this for the sake of service. Service will then automatically come to you and the more service you do, the more your happiness will increase. Of course, you will accumulate for your future and you will also receive the instant fruit of happiness. So, you will claim a right to double fruit. If your intellect is busy in remembrance and service, you will constantly continue to eat that fruit.

Slogan:

Those who are constantly happy are loved by themselves and by others.

Hindi – BK murli today – 1 May 2018

Brahma Kumaris murli today in Hindi for 1 May 2018 – BapDada – Madhuban –

“मीठे बच्चे – तुम रूहानी सोशल वर्कर हो, तुम्हें भारत को स्वर्ग बनाने की सेवा करनी है, दु:खधाम को सुखधाम बनाना है”

प्रश्नः-संगम पर तुम ब्राह्मण बच्चे किस बात में बहुत एक्सपर्ट (तीखे) बन जाते हो?

उत्तर:-सभी मनुष्यात्माओं की मनोकामना पूर्ण करने में अभी तुम एक्सपर्ट बने हो। मनुष्यों की कामना मुक्ति और जीवन्मुक्ति पाने की है, वह तुम्हें पूर्ण करनी है। तुम सभी को शान्ति का रास्ता बताते हो। शान्ति कोई जंगल में नहीं मिलती, लेकिन आत्मा का स्वधर्म ही शान्ति है। शरीर से डिटैच हो बाप को याद करो तो सुख-शान्ति का वर्सा मिल जायेगा।

गीत:- मुखड़ा देख ले प्राणी…

ओम् शान्ति।

बेहद का बाप अपने सिकीलधे बच्चों को समझा रहे हैं। जिन बच्चों ने बाप को जाना है और बाप की शरण में आये हैं। कहते हैं प्रभू तेरी शरण आये। शरण मिले तब, जबकि बाप आये और बच्चों को समझावे। भगत भगवान की शरण में आते हैं क्योंकि यहाँ सब दु:खी हैं। भारत दु:खधाम है। एक दो को दु:ख देते रहते हैं। बाप ने समझाया है यह है तुम्हारी हंस मण्डली। यहाँ पावन बच्चों बिगर कोई भी आ नहीं सकता। बाप समझाते हैं – बच्चे, पावन भारत को ही सुखधाम कहा जाता है और कोई खण्ड को सुखधाम नहीं कहेंगे। भारत ही सुखधाम और भारत ही दु:खधाम बनता है। भारतवासी बहुत दु:खी हैं क्योंकि पतित हैं। परन्तु यह बात उन्हें कोई समझाते नहीं। बाप समझाते हैं – सन्यासी पावन हैं, घरबार छोड़ते हैं, परन्तु खुद भी गाते हैं – पतित-पावन सीताराम…। अभी तुम आये हो पतित-पावन बाप के पास। जो एक ही परमपिता परमात्मा है वही सारी दुनिया को पावन बनाते हैं। मनुष्य, मनुष्य को पावन बना न सके। यह है ही पतित दुनिया। कोई भी पावन नहीं। कहते भी हैं – हे परमपिता परमात्मा। फिर कह देते ईश्वर सर्वव्यापी है। शिवोहम्, तत् त्वम्। सब बिचारे बाप को भूले हुए हैं। जैसे मनुष्य शराब पीते हैं, तो भले वह देवाला मारा हुआ हो तो भी शराब से एकदम नशा चढ़ जाता है। वैसे ही मनुष्य को यह पता नहीं पड़ता कि यह विकार ही पतित बनाते हैं, तब तो सन्यासी भी पावन बनने के लिए घरबार छोड़ते हैं। परन्तु वह है निवृत्ति मार्ग। यहाँ तो बाप आये हैं। जो आधाकल्प से दु:खी हैं वह आकर शरण लेते हैं। दु:खी करने वाली है माया। पाँच विकारों के महारोगी हैं। मनुष्य को रावण ने बिल्कुल असुर बनाया है। जब बिल्कुल दु:खधाम बन जाता है, तब फिर बाप आकर सुखधाम स्थापन करते हैं।

तुम हो रूहानी सोशल वर्कर। तुमसे बाप सेवा कराते हैं कि – बच्चे, तुम इस भारत को स्वर्ग बनाओ। सारा मदार योग पर है। योग में कोई 7 रोज अच्छी रीति रहे तो कमाल हो जाये। ऐसे कोई योग में मुश्किल टिक सकेंगे। घर याद आयेगा, मन भागता रहेगा। सात रोज़ मशहूर हैं। गीता, भागवत, ग्रन्थ का पाठ भी 7 रोज रखते हैं। यह रस्म-रिवाज इस संगमयुग की है। सात रोज़ भट्ठी में रहना पड़े। किसकी भी याद न आवे। एक बाप के साथ योग लगा रहे। सात रोज़ इस एकरस अवस्था में रहना – यह बड़ा मुश्किल है। तुम बच्चों के यादगार भी यहाँ ही हैं। तुम अभी झाड़ के नीचे बैठकर राजयोग की तपस्या करते हो। जगत अम्बा भी है तो तुम बच्चे भी हो। तुम हो सभी मनुष्यों की सर्व मनोकामनायें स्वर्ग में पूरी करने वाले अथवा मनुष्यों को मुक्ति-जीवन्मुक्ति का फल देने वाले। तुम एक्सपर्ट हो। दुनिया में कोई नहीं जानते कि मुक्ति-जीवन्मुक्ति किसको कहा जाता है? कौन देते हैं? पतित दुनिया में कौन पावन बना सकते हैं? सन्यासी लोग शान्ति के लिए घरबार छोड़ते हैं। जंगल में जाते हैं, परन्तु शान्ति तो मिल नहीं सकती। आत्मा का स्वधर्म है शान्त और मनुष्य बाहर ढूँढ़ते हैं। यह किसको पता नहीं कि आत्मा का स्वधर्म शान्त है। (रानी के हार का मिसाल) यह आरगन्स हैं, चाहे कर्मेन्द्रियों से काम लो या न लो। हम आत्मा इस शरीर से अपने को डिटैच कर लेते हैं। जैसे रात को आत्मा डिटैच हो जाती है ना। सब कुछ भूल जाती है। उसको फिर नींद कहेंगे। यहाँ सिर्फ शान्ति में तुम बैठते हो। आत्मा कहती है मैं कर्मेन्द्रियों से काम कर थक गयी हूँ। अच्छा, अपने को शरीर से डिटैच कर लो। यह आरगन्स हैं कर्म करने के लिए। यह नॉलेज बाप ही देते हैं। डिटैच कर बैठ जाओ, कुछ न बोलो। परन्तु ऐसे डिटैच हो कहाँ तक बैठेंगे? यह तो तुम जानते हो कर्म बिगर कोई रह न सके। डिटैच तो हुए परन्तु साथ में फायदा भी चाहिए। सिर्फ डिटैच हो बैठने से इतना फ़ायदा नहीं होगा। डिटैच हो फिर मुझे याद करो तो तुमको फायदा होगा, शक्ति मिलेगी। बाप अपने बच्चों को समझाते हैं – बच्चे, यह ज्ञान-इन्द्र-सभा है। यहाँ तुम सब रत्न बैठे हो। कोई पत्थर-बुद्धि बैठा होगा तो वायुमण्डल खराब कर देगा क्योंकि शिवबाबा की याद में रहेगा नहीं। उनको अपने मित्र-सम्बन्धी याद पड़ते रहेंगे। तुमको तो अपने बाप को निरन्तर याद करना है। यह कोई कॉमन सतसंग नहीं है। यह बड़ी युनिवर्सिटी है। मेडिकल कॉलेज में कोई अनपढ़ आकर बैठे तो कुछ नहीं समझेगा। उनको तो एलाउ नहीं करेंगे। सिर्फ देखने से कुछ समझ नहीं सकेंगे। इस नॉलेज को भी विकारी पतित समझ न सके, इसलिए ऐसे को एलाउ नहीं किया जाता है। कोई कहे कि हम क्लास में आवें, लेक्चर सुनें? परन्तु इससे कुछ समझ नहीं सकेगा। यह युनिवर्सिटी है – मलेच्छ से स्वच्छ देवता बनने के लिए। यहाँ ऐसे कोई को एलाउ नहीं किया जाता है। बाप को तो जान न सके। बाप है गुप्त। तुम जानते हो बेहद के बाप की शरण में आये हैं – बाप से सदा सुख का वर्सा लेने। बाप खुद कहते हैं यह ब्रह्मा का जो शरीर है यह बहुत जन्मों के अन्त का वानप्रस्थ वाला है। यह भी बहुत शास्त्र आदि पढ़ा हुआ है। अभी मैं सब वेद-शास्त्रों का सार इन द्वारा सुनाता हूँ। ब्रह्मा के हाथ में शास्त्र दिखाते हैं। विष्णु की नाभी-कमल से ब्रह्मा निकला। समझाया है विष्णु की नाभी-कमल से ब्रह्मा, ब्रह्मा की नाभी-कमल से विष्णु निकला है। ब्रह्मा-सरस्वती दोनों कैसे नारायण-लक्ष्मी बनते हैं। फिर 84 जन्म पूरा कर अन्त में ब्रह्मा सरस्वती बनते हैं। उन्होंने फिर गाँधी की नाभी-कमल से नेहरू दिखाया है। अभी यहाँ तो क्षीरसागर है नहीं। यह है विषय सागर। क्षीरसागर सतयुग में दिखाते हैं। तुम बच्चे जानते हो – आधाकल्प से माया ने दु:खी बनाया है। भारत जितना दु:खी और कोई नहीं है। भारत जितना सुखी भी और कोई हो नहीं सकता। बाप कहते हैं देवी-देवता धर्म तो प्राय: लोप होना ही है। तब तो मैं आकर फिर से नया धर्म स्थापन करूं। बरोबर अब स्थापन हो रहा है। तुम बच्चे आकर बाप से वर्सा ले रहे हो। जानते हो स्वर्ग में कौन राज्य करते हैं। बचपन में राधे-कृष्ण वही फिर लक्ष्मी-नारायण बनते हैं। अब तो बाप आया हुआ है। भिन्न नाम-रूप से लक्ष्मी-नारायण पढ़ते हैं। श्रीकृष्ण का साँवरा रूप यहाँ बैठा है। बाप इसको उस पार ले जाते हैं। शास्त्रों में दिखाते हैं कृष्ण को टोकरी में उस पार ले गये। अब शिवबाबा आया हुआ है। तुम बच्चों को ऑखों पर बिठाकर स्वर्ग का मालिक बनाते हैं। सारी वंशावली को पढ़ा कर बाप ले जाते हैं – कंसपुरी से कृष्णपुरी में। एक की तो बात नहीं है। रावणपुरी से तुम सबको निकाल, नयनों पर बिठाकर सुखधाम ले जाता हूँ। मैं तुम बच्चों को स्वर्ग तक पहुँचाने आया हूँ। फिर इस पुरानी दुनिया का विनाश हो जायेगा। लड़ाई की बात भी शास्त्रों में है। परन्तु समझते कुछ भी नहीं हैं। यह दादा भी बहुत शास्त्र पढ़ा हुआ था। अब बाबा कहते हैं इन सबको छोड़ मामेकम् याद करो। मैं सबका सद्गुरू हूँ। कंसपुरी कलियुग को, कृष्णपुरी सतयुग को कहा जाता है। अब तुमको रावणपुरी से रामपुरी वा कृष्णपुरी में ले चलता हूँ। चलेंगे सुखधाम कृष्णपुरी में? गाते हैं ना – भजो राधे-गोविन्द.. यह हुआ भक्ति मार्ग। अभी तुम राधे-गोविन्द फिर से बन रहे हो। अभी तुम्हारा दोनों ताज नहीं रहा है – न लाइट का, न राजाई का। पवित्र को ही लाइट का ताज देते हैं। लक्ष्मी-नारायण तो हैं ही सदा पवित्र। उनको कभी सन्यास नहीं करना पड़ता है। सन्यासी जन्म लेकर फिर घरबार छोड़ते हैं पवित्र बनने के लिए। तुम्हारा 21 जन्मों के लिए यह एक जन्म का सन्यास होता है। वह कोई 21 जन्म पवित्र नहीं होते हैं। वह पहले तो विकारियों के पास जन्म ले पतित बन जाते फिर पवित्र बनने लिए घरबार छोड़ते हैं। वह है रजो-गुणी सन्यास। बाप कहते हैं मैं नॉलेजफुल हूँ। नॉलेजफुल, ब्लिसफुल… मेरे में ही फुल नॉलेज है। सूक्ष्मव-तन, मूलवतन, स्थूलवतन और सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त की फुल नॉलेज तुम बच्चों को देता हूँ, जिससे तुम फुल बनते हो। देवी-देवतायें हैं ही फुल। तुम बच्चे बाप की गोद में आये हो। जानते हो हम श्रीमत पर चल फिर से राज्य-भाग्य लेते हैं। यह हार-जीत का खेल है। माया से हारे हार है, माया से जीते जीत है। तुम सर्वशक्तिमान बाप से योग लगाकर, शक्ति ले माया पर विजय पाते हो। समझते हो – हमारा 84 जन्मों का ड्रामा अब पूरा होता है। हम फिर से राज्य-भाग्य लेते हैं। लक्ष्मी-नारायण को क्षीरसागर में दिखाते हैं। यह है विषय सागर। राधे-कृष्ण तो छोटे बच्चे थे। कृष्ण को बहुत प्यार से झूले में झुलाते हैं। समझते हैं – वह स्वर्ग का प्रिन्स है। कृष्ण को 16 कला कहा जाता है, राम को 14 कला। वही कृष्ण फिर 16 कला से 14 कला बनते हैं। पुनर्जन्म तो लेना पड़े ना। बाबा ने समझाया है – पूरे 84 जन्म तो सब नहीं लेते होंगे। और धर्म वाले 84 जन्म नहीं लेंगे। समझने की बातें हैं। फादर से वर्सा जरूर मिलना चाहिए। वह है स्वर्ग का रचयिता। तो जरूर स्वर्ग का मालिक ही बनायेंगे। वह फादर परमधाम में रहते हैं। हम भी वहाँ से आते हैं। बाबा को अच्छी रीति याद करना है। याद से शान्ति मिलेगी। मनुष्य तो कहते हैं – परमात्मा से योग कैसे लगायें? मूँझ पड़ते हैं। तुमको तो सब समझ मिली है। बाप आते ही हैं दु:खधाम और सुखधाम के संगम पर। कलियुग अन्त है दु:खधाम, सतयुग आदि है सुखधाम। दु:खधाम को बदल सुखधाम में बाप ही बिठायेंगे। इतनी ही समझ की बात है। यह पढ़ाई पवित्रता के बिगर कोई पढ़ न सके इसलिए यहाँ पतित को नहीं बिठाया जाता है। समझाना है – तुम आधा कल्प के महारोगी हो। माया ने महारोगी बनाया है इसलिए पहले भट्ठी में रखा जाता है। तुम बच्चे हरेक के आक्यूपेशन को जान गये हो। शिव के मन्दिर में जायेंगे तो समझ जायेंगे – यह बाबा गति-सद्गति दाता है। सबसे बड़ा तीर्थ भी भारत है। परन्तु गीता में कृष्ण का नाम डाल दिया है। शिवबाबा का नाम गुम कर दिया है। शिवबाबा ही आकर सबको दु:ख से छुड़ाते हैं। बाकी पानी की गंगा तो पतित-पावनी है नहीं। वह तो पहाड़ों से निकली है। उसको पतित-पावनी कैसे कहेंगे। इसको अन्धश्रद्धा कहा जाता है। मनुष्य क्या-क्या करते रहते हैं। गाते हैं – मनुष्य जैसा दुर्लभ जन्म है नहीं। सो दुर्लभ जन्म तुम्हारा अभी का है जबकि बाप आया हुआ है। यह तुम्हारा अमूल्य जन्म है। तुम पवित्र बन भारत को स्वर्ग बना देते हो इसलिए शिव-शक्ति भारत-माता गाई हुई है। तुम जानते हो – बाबा पवित्रता की मदद से भारत तो क्या, सारी दुनिया को पवित्र बनाते हैं। जो-जो पवित्रता की अंगुली देते हैं, मनमनाभव रहते हैं, वही मददगार हैं। इसका अर्थ भी तुम समझते हो। यह दादा भी नहीं समझते थे। इनके बहुत गुरू किये हुए हैं। शास्त्र पढ़े हुए हैं। तब बाबा कहते हैं मामेकम् याद करो। मैं ही तुम्हारा सब कुछ हूँ। गति-सद्गति दाता हूँ। मनुष्य तो पतित हैं। अब तुम आये हो शिवबाबा के पास, ब्रह्मा द्वारा वर्सा लेने। इस निश्चय बिगर कोई आ न सके। आकर और ही अशान्ति फैला देंगे। तुम भारत को सुप्रीम शान्ति में ले जाते हो। यह है स्थापना का कार्य, जो मनुष्य कर न सके। तुम भी शिवबाबा की मदद से कर रहे हो। तुमको भी प्राइज़ क्या मिलती है? स्वर्ग के मालिक बनते हो। ऐसे बाबा के बनते भी फिर निश्चय-बुद्धि नहीं हैं तो माया एकदम हप कर लेती है। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का यादप्यार और गुडमार्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) इस एक जन्म में पुरानी दुनिया से सन्यास कर बाप का मददगार बनना है। पवित्रता की अंगुली देनी है और मनमनाभव रहना है।

2) भारत को सुप्रीम शान्ति में ले जाने की सेवा करनी है। इस शरीर से डिटैच हो बाप की याद में रहकर शक्ति लेनी है। शान्ति का दान देना है।

वरदान:- सदा बाप समान बन अपने सम्पन्न स्वरूप द्वारा सर्व को वरदान देने वाले वरदानी मूर्त भव

भारत में विशेष देवियों को वरदानी के रूप में याद करते हैं। लेकिन ऐसे वरदानी मूर्त वही बनते हैं जो बाप के समान और समीप रहने वाले हों। अगर कभी बाप समान और कभी बाप समान नहीं लेकिन स्वयं के पुरुषार्थी हैं तो वरदानी नहीं बन सकते क्योंकि बाप पुरुषार्थ नहीं करता वो सदा सम्पन्न स्वरूप में है। तो जब समान अर्थात् सम्पन्न स्वरूप में रहो तब कहेंगे वरदानी मूर्त।

स्लोगन:- याद की तीव्र दौड़ी लगाओ तो बाप के गले का हार, विजयी मणके बन जायेंगे।

English – BK murli today 1 May 2018

Brahma Kumaris murli today in English for 1 05 2018 – BapDada -Madhuban –

Essence: Sweet children, you are spiritual social workers. You have to serve Bharat to make it into heaven and make the land of sorrow into the land of happiness.

Question: In which aspect do you Brahmin children become experts at the confluence age?

Answer: You have now become experts at fulfilling the desires of all human souls. Human beings desire to attain liberation or liberation-in-life and you have to fulfil that desire. You have to show everyone the path to peace. Peace is not found in the forests, but the original religion of souls is peace. Become detached from your bodies and remember the Father and you will receive the inheritance of peace and happiness.

Song:Look at your face in the mirror of your heart, o man!

Om shanti.

The unlimited Father explains to His long-lost and now-found children, the ones who know the Father and have taken refuge with Him. It is said: God, I have come to seek refuge with You. Refuge is taken when the Father comes and explains to you children. Devotees seek refuge with God because, everyone here is unhappy. Bharat is the land of sorrow; they continue to cause sorrow for one another. The Father has explained that this is your gathering of swans. No one except pure children can come here. The Father explains: Children, pure Bharat is called the land of happiness. No other land can be called the land of happiness. Bharat becomes the land of happiness and Bharat becomes the land of sorrow. People of Bharat are very unhappy because they are impure. However, no one explains these things to them. The Father explains: Sannyasis are pure and they leave their homes and families but they themselves sing: The Purifier is Rama who belongs to Sita. You have now come to the Purifier Father. The one Supreme Father, the Supreme Soul, purifies the whole world. Human beings cannot purify human beings. This is the impure world; not a single person is pure. They say: O Supreme Father, Supreme Soul! Then they say that God is omnipresent. Shivohum, tattwam! (I am Shiva, and the same applies to you.) All the poor helpless people have forgotten the Father. When a person is drunk, then, even though he may have gone bankrupt, he is very deeply intoxicated with alcohol. In the same way, people don’t know that it is these vices that make them impure. This is why, in order to become pure, sannyasis leave their homes and families. However, that is the path of isolation. The Father has come here. Those who have been unhappy for half a cycle come here and take refuge. It is Maya that makes you unhappy. Everyone is greatly diseased with the five vices. Ravan has made human beings into complete devils. When this land completely becomes the land of sorrow, the Father comes and establishes the land of happiness. You are spiritual social workers. The Father makes you do service: Children, make this Bharat into heaven. Everything depends on yoga. If someone stayed in yoga very well for seven days, it would be a wonder. Generally, hardly anyone is able to stay in yoga. They remember their homes or their minds wander everywhere. “Seven days” are very well known; they hold readings of the Gita, the Bhagawad, the Granth etc. for seven days. This system is one of this confluence age. You have to stay in a bhatthi for seven days. No one should be remembered. Your yoga should be connected to the one Father alone. It is very difficult to stay in this stage constantly for seven days. The memorial of you children is also here. You are now sitting beneath the tree and doing the tapasya of Raja Yoga. There is Jagadamba and also you children. You are the ones who fulfil all the desires of all human beings for heaven, that is, you are those who give the fruit of liberation and liberation-in-life. You are experts. No one in the world knows what liberation or liberation-in-life is. They don’t know who gives it or who can make everyone in the impure world pure. Sannyasis leave their homes and families for peace and go into the forests, but they cannot find peace. The original religion of souls is peace and yet people search for it outside. No one knows that the original religion of souls is peace. (The example of the queen’s necklace.) Those are your organs, and you can make them work or not. I, the soul, detach myself from this body, just as souls become detached at night. The soul forgets everything; that is called sleep. Here, you simply sit in peace. The soul says: Having made the physical organs work, I have become tired. Achcha. Detach yourself from your body. Those are your organs to work with. Only the Father gives you this knowledge. Detachyourself and sit down. Don’t say anything. However, for how long would you sit detached in that way? You know that no one can stay without performing actions. You become detached, but you also need the benefit of that. If you only detach yourself, there would not be that much benefit. Detach yourself and remember Me and you will be benefited and receive power. The Father explains to His children: Children, this is the court of the knowledge of Indra. All of you sitting here are jewels. If anyone with a stone intellect sits here, he would spoil the atmosphere because he would not stay in remembrance of Shiv Baba. He would continue to remember his friends and relatives. You have to remember the Father constantly. This is not a common spiritual gathering. This is a big university. If an uneducated person sat in a medical college, he wouldn’t understand anything. He wouldn’t be allowed in. He wouldn’t be able to understand anything by simply observing. Nor can impure, vicious human beings understand this knowledge. This is why such people are not allowed here. If they come to class to listen to a lecture , they wouldn’t be able to understand anything. This is a university to change from dirty beings into clean and pure deities. No such beings are allowed here just like that. They cannot know the Father. The Father is incognito. You know that you have taken refuge with the unlimited Father in order to claim the inheritance of constant happiness from the Father. The Father Himself says: This body of Brahma is the last one of many births and is in its stage of retirement. This one has also studied many scriptures. I am now telling you the essence of all the Vedas and scriptures through this one. They have shown the scriptures in the hands of Brahma. They show Brahma emerging from the navel of Vishnu. It has been explained how Brahma emerges from the navel of Vishnu and how Vishnu emerges from the navel of Brahma, how Brahma and Saraswati become Lakshmi and Narayan and then, having completed their 84 births, how they become Brahma and Saraswati at the end. They have then shown Nehru emerging from the navel of Gandhiji. There is no ocean of milk here. This is the ocean of poison. They show an ocean of milk in the golden age. You children know that Maya made you unhappy for half the cycle. No other place is as unhappy as Bharat. No other place can be as happy as Bharat either. The Father says: The deity religion has to disappear. Only then do I come and once again establish the new religion. It is truly being established now. You children have come and are claiming your inheritance from the Father. You know who rules in heaven. In their childhood they are Radhe and Krishna and they then become Lakshmi and Narayan. The Father has now come. Lakshmi and Narayan are studying with different names and forms. The ugly form of Shri Krishna is sitting here. The Father takes this one across to the other side. In the scriptures, they have shown Krishna being carried in a basket across to the other side. Shiv Baba has now come. He seats you children on His eyelids and makes you into the masters of heaven. The Father teaches the whole clan and then takes them from the land of Kans to the land of Krishna. It is not a question of just one. He removes all of you from the land of Ravan, He seats you on His eyelids and takes you to the land of happiness. I have come to enable you children to reach heaven. This old world will then be destroyed. They have mentioned the war in the scriptures. However, they don’t understand anything. This Dada has also studied many scriptures. Baba says: Now forget all of them and constantly remember Me alone. I am the Satguru of all. The iron age is called the land of Kans and the golden age is called the land of Krishna. I am now taking you from the land of Ravan to the land of Rama, the land of Krishna. Will you go to the land of happiness, the land of Krishna? They sing: Chant the name of Radhe-Govinda. That is the path of devotion. You are now once again becoming Radhe and Govinda. Now you have neither of the two crowns – neither the crown of light nor of the kingdom. Only those who are pure are given a crown of light. Lakshmi and Narayan are ever pure. They never have to renounce anything. Sannyasis take birth, then renounce their homes and families in order to become pure. You have renunciation in this one birth for 21 births (of purity). They don’t become pure for 21 births. They take birth to vicious ones, they become impure and then they leave home in order to become pure. That is rajoguni renunciation. The Father says: I am knowledge-full ; k nowledge-full, blissful – I alone have the full knowledge. I give you children the full knowledge of the subtle region, the incorporeal world and the corporeal world and the beginning, the middle and the end of the world through which you become full. Deities are full. You children have come into the lap of the Father. You know that you are following shrimat and are once again claiming your fortune of the kingdom. This is a game of victory and defeat. Those who are defeated by Maya are defeated by everything. Those who conquer Maya conquer everything. You have yoga with the Almighty Authority Father, you take power from Him and gain victory over Maya. You understand that your drama of 84 births is now coming to an end. We are once again claiming our fortune of the kingdom. Lakshmi and Narayan are shown in an ocean of milk. This is the ocean of poison. Radhe and Krishna are young children. People rock Krishna in a cradle with a lot of love because they believe that he was the prince of heaven. Krishna is said to be 16 celestial degrees full and Rama 14 degrees. That same Krishna also becomes 14 degrees from 16 celestial degrees full; he has to take rebirth. Baba has explained that not everyone takes the full 84 births. Those of other religions do not take 84 births. These things have to be understood. You definitely have to receive your inheritance from the Father. He is the Creator of heaven, and so He would surely make you into the masters of heaven. That Father resides in the supreme abode. We too come from there. You have to remember Baba very well. You will receive peace by having remembrance. People ask: How can we have yoga with Supreme Soul? They become confused. You have received this full understanding. The Father comes at the confluence of the land of sorrow and the land of happiness. The end of the iron age is the land of sorrow, and the beginning of the golden age is the land of happiness. Only the Father removes you from the land of sorrow and makes you sit in the land of happiness. This is a matter of understanding. No one without purity can study this knowledge. That is why impure ones are not allowed to sit here. You have to explain: You have been greatly diseased for half the cycle. Maya has made you greatly diseased and this is why you are first kept in a bhatthi. You children know the occupation of everyone. When you go to a Shiva Temple, you understand that that Baba is the Bestower of Liberation and Salvation. Bharat is the greatest pilgrimage place. However, they have put Krishna’s name in the Gita. They have made Shiv Baba’s name disappear. Shiv Baba Himself comes and liberates everyone from sorrow. The water of the Ganges is not the Purifier. That comes from the mountains. How can that be called the Purifier? That is called blind faith. Look what human beings continue to do! It is sung that no other birth is as valuable as a human birth. Your present birth, when the Father has come, is valuable. This is your most valuable birth. You become pure and make Bharat into heaven. That is why you Shiv Shaktis, you mothers of Bharat, have been remembered. You know that, with the help of purity, Baba makes not only Bharat, but the whole world, pure. Those who give their finger of purity and who remain “Manmanabhav” are helpers. You understand the meaning of this. This Dada didn’t understand at first either. He had adopted many gurus and studied many scriptures. This is why Baba says: Constantly remember Me alone. I alone am your everything. I am the Bestower of Liberation and Liberation-in-Life. Human beings are impure. You have now come to Shiv Baba to claim your inheritance through Brahma. No one can come here without this faith. If they did, they would spread even more peacelessness. You take Bharat into supreme peace. This is the task of establishment which human beings cannot carry out. You are doing this with Shiv Baba’s help. What prize do you receive? I make you into the masters of heaven. If, after belonging to such a Baba, your intellect doesn’t have faith, Maya completely swallows you. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Essence for dharna:

  1. Renounce the old world in this one birth and become complete helpers of the Father. Give your finger of purity and remain “Manmanabhav”.

  2. Do the service of taking Bharat into supreme peace. Detach yourself from that body, stay in remembrance of the Father and take power from Him. Give the donation of peace.

Blessing: May you become equal to the Father and through your perfect form of a blessed image grant blessings to everyone.

In Bharat especially, goddesses are remembered as beings who grant blessings to everyone. However, only those who become equal to the Father and who remain close to Him become such images that grant blessings. If you are sometimes equal to the Father but not at other times and are just an effort-maker for yourself, you cannot then become an image that grants blessings because the Father does not make effort. He is constantly the Image of Perfection. When you are equal, that is, when you are in your form of perfection, you will then become one who grants blessing.

Slogan: Run fast in the race of remembrance and you will become a victorious bead in the garland around the Father’s neck.

Time of God’s Descent for World Transformation

When does God has to appear before us, and what does he come and do? Every aspect to the supreme being is NOW revealed.. Change has many stages. Everything in this world begins fresh and new, then it slowly grows old and decays, and finally it ends to begin anew. Thus see there is a constant cycle. The change that humanity has been waiting for for millennia is now happening. Every time humanity faced a social, moral or religious crisis, great souls emerged on earth to lead them towards a better future, closer to the truth of life, to the God. It is in times of moral decadence and social unrest that religious preceptors, prophets, messiahs and saints were born to deliver humanity from unrighteousness and suffering. However, in spite of all their efforts, the world has continued to fall deeper into the quagmire of immorality, unrighteousness and falsehood. The magnitude of human suffering has been compounded to extreme levels. Just as when a building becomes old and develops minor cracks it is repaired by skilled workers, but when it becomes very old and begins to fall apart, the builder pulls it down and builds it anew, the present world, in the Iron Age, has reached a stage of total decay. Now is not the time to talk about temporary fixes and change, but to bring about complete transformation.

In perhaps the most famous passage in the Bhagavad Gita, God as represented by Shri Krishna is quoted as saying that He descends on Earth when unrighteousness reaches extreme proportions. God says that he comes to redeem all souls, destroy evil and re-establish a righteous order. But when in the history of this world does God perform this task? The passage in the Gita contains the words sambhavami yuge yuge, which has led people to believe that God’s descent takes place in each of the four yugas or Ages in the cycle of time. Is that the case?

After some reflection it becomes clear that this is not possible. The cycle of time begins with the Golden Age, when both human souls and the elements of nature are in their purest state. In the Golden and Silver Ages all souls are happy and no one calls for God’s help. If God were to come at the end of both these Ages, then peace, prosperity and joy should continue and there should be no suffering. But pain and sorrow begin in the Copper Age, when humans lose the awareness that they are souls and begin to identify themselves with their bodies, which gives rise to vices such as lust, anger, greed and ego. As humans come increasingly under the influence of vices, their suffering increases. As the Copper Age gives way to the Iron Age, this process of degradation gathers pace – which would not have happened had God come to salvage humanity at the end of the Copper Age. Humans call out to God in times of sorrow and when things deteriorate beyond human tolerance. God, the redeemer, rejuvenator and remover of sorrow, then comes to restore peace and happiness in this world. God’s descent, thus, is meant to remove human suffering and rejuvenate the world.

Finally, seeing that His children are unable to get out of the grip of vices and suffering, God comes to this world to remind them of their true, spiritual identity and their innate virtues. He also tells them about their relationship with Him and how they can regain their original, pure state by remembering Him. By this remembrance, souls fill themselves with power and virtues, gradually overcoming the influence of vices. Souls that make the effort to get cleansed in this way and attain a divine status become worthy of taking birth in the Golden Age that dawns after the Iron Age. All other souls are also liberated from sorrow in this process of change when God brings about the destruction of all evil and paves the way for the dawn of the Golden Age.

In the entire cycle of time, it is only at the end of the Iron Age that this massive and positive process of world transformation takes place. It can only be carried out by God. During the rest of the cycle souls undergo a process of degradation – very slow in the beginning and faster as time goes by. It is only at the confluence of the Iron and Golden Ages, when God intervenes, that this process ends and there is a new beginning. One of the most quoted and famous verses of the Bhagavad Gita is this verse from Chapter 4 “Yada yada hi dharmansya glanirbhavti Bharatam abhuytthanam adharamasya tadatmaanaam srajamyham paritranayaye sadhunaam vinashaaya duskritam dharma sansthapanarthya…”

According to this verse, God says that whenever there is decline of dharma or righteousness, He manifests Himself to destroy evil and re-establish the principles of dharma in every cycle of yugas or ages. In essence, God says that He manifests at the end of every cycle for the task of world transformation. He comes to transform the entire world from its degraded state to a pure, virtuous state .. (continues in next blog post) – See to know How God appears before us, among us.

First Avyakt Sandesh on 18 01 1969 morning through Dadi Gulzar

18 जनवरी 1969 – पिताश्री जी के अव्यक्त होने के बाद – अव्यक्त वतन से प्राप्त दिव्य सन्देश”
(गुलज़ार बहिन द्वारा)

1. आज जब हम वतन में गई तो शिवबाबा बोले – साकार ब्रह्मा की आत्मा में आदि से अन्त तक 84 जन्मों के चक्र लगाने के संस्कार हैं तो आज भी वतन से चक्र लगाने गये थे। जैसे साइंस वाले राकेट द्वारा चन्द्रमा तक पहुँचे – और जितना चन्द्रमा के नजदीक पहुँचते गये उतना इस धरती की आकर्षण से दूर होते गये। पृथ्वी की आकर्षण खत्म हो गई। वहाँ पहुँचने पर बहुत हल्कापन महसूस होता है। जैसे तुम बच्चे जब सूक्ष्मवतन में आते हो तो स्थूल आकर्षण खत्म हो जाती है तो वहाँ भी धरती की आकर्षण नहीं रहती है। यह है ध्यान द्वारा और वह है साइंस द्वारा। और भी एक अन्तर बापदादा सुना रहे थे – कि वह लोग जब राकेट में चलते हैं तो लौटने का कनेक्शन नीचे वालों से होता है लेकिन यहाँ तो जब चाहें, जैसे चाहें अपने हाथ में है। इसके बाद बाबा ने एक दृश्य दिखाया – एक लाइट की बहुत ऊँची पहाड़ी थी। उस पहाड़ी के नीचे शक्ति सेना और पाण्डव दल था। ऊपर में बापदादा खड़े थे। इसके बाद बहुत भीड़ हो गई। हम सभी वहाँ खड़े ऐसे लग रहे थे जैसे साकारी नहीं लेकिन मन्दिर के साक्षात्कार मूर्त खड़े हैं। सभी ऊपर देखने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ऊपर देख नहीं सके। जैसे सभी बहुत तरस रहे थे। फिर थोड़ी देर में एक आकाशवाणी की तरह आवाज आई कि शक्तियों और पाण्डवों द्वारा ही कल्याण होना है। उस समय हम सबके चहरे पर बहुत ही रहमदिल का भाव था। उसके बाद फिर कई लोगों को शक्तियों और पाण्डवों से अव्यक्त ब्रह्मा का साक्षात्कार, शिवबाबा का साक्षात्कार होने लगा। फिर तो वह सीन देखने की थी कोई हसँ रहा था, कोई पकड़ने की कोशिश कर रहा था, कोई प्रेम में आंसू बहा रहा था। लेकिन सारी शक्तियाँ आग के गोले समान तेजस्वी रूप में स्थित थी। इस पर बाबा ने सुनाया कि अन्त समय में तुम्हारा यह व्यक्त शरीर भी बिल्कुल स्थिर हो जायेगा। अभी तो पुराना हिसाब-किताब होने के कारण शरीर अपनी तरफ खींचता है लेकिन अन्त में बिल्कुल स्थिर, शान्त हो जायेगा। कोई भी हल- चल न मन में, न तन में रहेगी। जिसको ही बाबा कहते हैं देही अभिमानी स्थिति। दृश्य समाप्त होने के बाद बाबा ने कहा – सभी बच्चों को कहना कि अभी देही अभिमानी बनने का पुरुषार्थ करो। जितना सर्विस पर ध्यान है उतना ही इस मुख्य बात पर भी ध्यान रहे कि देही अभिमानी बनना है।

2. आज जब मैं वतन में गई तो बापदादा हम सभी बच्चों का स्वागत करने के लिए सामने उपस्थित थे। और जैसे ही मैं पहुँची तो जैसे साकार रूप में दृष्टि से याद लेते थे वैसे ही अनुभव हुआ लेकिन आज की दृष्टि में विशेष प्रेम के सागर का रूप इमर्ज था। एक-एक बच्चे की याद नयनों में समाई हुई थी। बाबा ने कहा याद तो सभी बच्चों ने भेजी है, लेकिन इसमें दो प्रकार की याद है। कई बच्चों की याद अव्यक्त है और कईयों की याद में अव्यक्त भाव के साथ व्यक्त भाव मिक्स है। 75 बच्चों की याद अव्यक्त थी लेकिन 25 की याद मिक्स थी। फिर बाबा ने सभी को स्नेह और शक्ति भरी दृष्टि देते गिट्टी खिलाई। फिर एक दृश्य इमर्ज हुआ – क्या देखा सभी बच्चों का संगठन खड़ा है और ऊपर से बहुत फूलों की वर्षा हो रही है। बिल्कुल चारों और फूल के सिवाए और कुछ देखने में नहीं आ रहा था। बाबा ने सुनाया – बच्ची, बाप- दादा ने स्नेह और शक्ति तो बच्चों को दी ही है लेकिन साथ-साथ दिव्य गुण रुपी फूलों की वर्षा शिक्षा के रूप में भी बहुत की है। परन्तु दिव्य गुणों की शिक्षा को हरेक बच्चे ने यथाशक्ति ही धारण किया है। इसके बाद फिर दूसरा दृश्य दिखाया – तीन प्रकार के गुलाब के फूल थे एक लोहे का, दूसरा हल्का पीतल का और तीसरा रीयल गुलाब था। तो बाबा ने कहा बच्चों की रिजल्ट भी इस प्रकार है। जो लोहे का फूल हैं – यह बच्चों के कड़े संस्कार की निशानी थे। जैसे लोहे को बहुत ठोकना पड़ता है, जब तक गर्म न करो, हथोड़ी न लगाओ तो मुड़ नहीं सकता। इस तरह कई बच्चों के संस्कार लोहे की तरह है जो कितना भी भट्टी में पड़े रहें लेकिन बदलते ही नहीं। दूसरे है जो मोड़ने से वा मेहनत से कुछ बदलते हैं। तीसरे वह जो नैचुरल ही गुलाब हैं। यह वही बच्चे हैं जिन्होंने गुलाब समान बनने में कुछ मेहनत नहीं ली। ऐसे सुनाते- सुनाते बाबा ने रीयल गुलाब के फूल को अपने हाथ में उठाकर थोड़ा घुमाया। घुमाते ही उनके सारे पत्ते गिर गये। और सिर्फ बीच का बीज रह गया। तो बाबा बोले, देखो बच्ची जैसे इनके पत्ते कितना जल्दी और सहज अलग हो गये – ऐसे ही बच्चों को ऐसा पुरुषार्थ करना है जो एकदम फट से पुराने संस्कार, पुराने देह के सम्बन्धियों रूपी पत्ते छट जायें। और फिर बीजरूप अवस्था में स्थित हो जायें। तो सभी बच्चों को यही सन्देश देना कि अपने को चेक करो कि अगर समय आ जाए तो कोई भी संस्कार रूपी पत्ते अटक तो नहीं जायेंगे, जो मेहनत करनी पड़े? कर्मातीत अवस्था सहज ही बन जायेगी या कोई कर्मबन्धन उस समय अटक डालेगा? अगर कोई कमी है तो चेक करो और भरने की कोशिश करो।

Creation of World, Evolution of Life – Part 2

God reminds souls that He is their spiritual father and that they can fill themselves with His powers and virtues simply by being aware that they are souls and remembering Him. Such remembrance of God is called Rajyoga. Since this is an easy method of meditation and does not involve any physical rigours, chanting or other rituals it is also called easy yoga. Being easy, it can be practised constantly. Regular practise of this form of meditation eventually makes one naturally soul conscious — aware that one is a soul, a sentient point of light separate from the body but living within the body and using it as a medium to think, feel, see, hear, smell, speak and act. This mental link with the Supreme Soul also fills the soul with God’s powers and virtues. When the soul is enriched and strengthened in this way, it is no longer influenced by vices and consequently gets liberated from sorrow.

The thoughts, words and actions of such purified souls spread peace and happiness all around. When a critical number of humans start transmitting positive energy all over the world in this way, all negativity begins to get eliminated and the elements of nature also get purified. In this process the world undergoes a major transformation whereby the Iron Age ends and the planet returns to its pristine state for the Golden Age to dawn once again. God and all human souls return to the soul world at this time, just as the director and actors in a play go home at the end of a performance, to come down again and play their respective roles when the drama begins anew as the wheel of time begins to turn a new circle. This cyclical process goes on eternally, with rejuvenation taking place at the end of each turn of the wheel of time through the intervention of God.

This cyclical process goes on eternally, with rejuvenation taking place at the end of each turn of the wheel of time through the intervention of God. The soul of Brahma, by virtue of being the first soul to achieve complete self-transformation and playing a key role in bringing about this rejuvenation, goes on to play the most prominent role in the Golden Age – that of Shri Krishna. However, since the Supreme Soul is always incorporeal and Brahma was His visible medium, people have attributed the task of creation of the new world to Brahma. They have also mistakenly credited Shri Krishna with giving humans spiritual knowledge in the form of the Bhagavad Gita as is depicted in the Mahabharata.

The battle shown in the Mahabharata is a spiritual one that each soul has to fight within itself to overcome vices and negative tendencies. God helps us in this battle by reminding us of our original goodness and empowering us to return to that state. Those who recognize the truth revealed by God and make the effort to transform themselves attain the powers and virtues that entitle them to play a leading role in the world drama right from the start of the Golden Age. It is an entitlement God offers to all His children. Claiming it is up to us. Om Shanti.

Creation of World, Evolution of life

Scientific theories about time and the evolution of human life, and religious concepts about the same have for long been subjects of heated debate. Evolutionary theory says life on earth originated about 3.7 billion years ago and then evolved, as Charles Darwin has theorised, by a process of natural selection. Prehistoric man is said to have evolved from apes and progressed, according to archaeological chronology, from the Stone Age to the Bronze Age and Iron Age in terms of the ability to extract metals from ores and manufacture implements from them. Extending this chronology to the present times we can say that humanity is now in the space age.

Rapid advances in science and technology over the past century have transformed our lives, but the challenges facing humanity have also become more complex and varied, spurring humans to push further the frontiers of science. Futurists speak of humans living on synthetic food, getting transplanted with manufactured organs and colonising outer space in future. However, nobody has a clear vision of where our ‘progress’ will lead eventually. There is just hope that science will find the answers to all our problems and life will carry on. Religious concepts of time speak of the creation of humanity by God and a gradual moral decline of humankind, culminating in an apocalypse or Last Judgement, after which different eschatological traditions speak of various scenarios for human souls. Such scenarios, too, do not give a convincing or complete picture of what will eventually happen to human souls or life on Earth as we know it.

However, the spiritual concept of cyclical repetition of time is an exception. The cycle of time tells us that what we call life is a drama taking place on the vast stage of the Earth, with souls as actors and the elements of nature too playing an active role. This drama begins in the Golden Age, when human souls as well as nature are in their perfect state and live a life of complete happiness. Not all human souls are present in the world at this time, as each comes from the soul world to play its role in this drama at its own appointed time. Over the Golden and Silver Ages (Satyug and Treta) the souls lose some of their spiritual power but are still free of all sorrow. By the time the Copper Age (Dwapar Yug) begins, the souls forget their true identity and start to identify themselves with their bodies. This body-consciousness gives rise to vices such as lust, anger, ego, greed and attachment, which corrupt the thinking, speech and actions of souls, leading to pain and sorrow. The degradation of souls and their actions also affects the forces of nature, which start becoming violent and causing natural disasters. By the end of the Iron Age (Kaliyug), when the wheel of time is about to complete a full circle and begin a new one, the souls — all of whom are now present on Earth — are completely in the grip of vices and desperately searching for ways to escape sorrow. This is when God intervenes to salvage humanity. God performs the task of eliminating all evil and restoring souls and nature to their original, pure state. He recreates heaven or the Golden Aged world out of the Iron Age. It is for this reason that He is referred to as the Destroyer and Creator.

God, the Supreme Soul, performs this task by helping human souls rid themselves of vices and making them instruments for transforming the world. He reminds humans of their true identity and teaches them Rajyoga — the way to connect mentally with God to draw His powers and virtues. For this, he incarnates in a human medium, who comes to be known as Brahma. God does not take birth like humans, as is shown in scriptures, and nor does He take the form of animals. And the very fact that He incarnates makes it clear that He is not omnipresent. He uses the human medium of Brahma to communicate with humans and give them spiritual knowledge… (continue in next blog post..)