Rajyoga Hindi

राजयोग क्या है? (विधि और अभ्यास)

७ दिवसीय कोर्स

PDF

राजा अर्थात बादशाह ( राज्य करने वाला ) और योग अर्थात कनेक्शन अथवा सम्बन्ध । राजयोग एक परमयोग है जिससे आत्मा केवल परमात्मा की याद द्वारा अपने स्वयं के इन्द्रियों (कर्मेन्द्रियों, मन, बुद्धि ) का मास्टर अथवा राजा बन जाती है । राजयोग मेडिटेशन पर प्रभुत्व स्थापित करने के लिए दो परस्पर कदम हैं :

१. आत्मानुभूति – हरेक को आत्म अभिमानी का अभ्यास करना चाहिए । यह पुरुषार्थ करने की बात है क्योंकि अब हम देह अभिमानी बन गये हैं। हमें विस्मृति हो गयी है कि हम अति सूक्ष्म पराभौतिक आत्मा हैं । यह सही आत्मनिरक्षण है ।

२. परमात्मानुभूति – जैसे ही हम आत्मअभिमानी के अभ्यास को अमल में लाते हैं और वह हमारी चेतना का स्वाभाविक अवस्था बन जाता है तब हम हमारे परलौकिक परमात्म पिता को पहचानते हैं जो इस भौतिक जगत से परे परमधाम में वास करता है । वह सर्व गुणों व शक्तियों का सागर है । हम अब उन्हें याद करते हैं जिस प्रकार हम अपने लौकिक पिता को याद करते हैं उसी तरह मैं अपने आत्मिक पिता को याद करता हूँ ।

राजयोग याने शान्ति, पवित्रता एवं सर्व शक्तियों के सागर (परमपिता परमात्मा) से सीधा कनेक्शन अथवा सम्बन्ध स्थापित करना । राजयोग में हम पहले स्वयं को आत्मा समझकर परमात्मा को उनके गुणों सहित ( शांति के सागर, परमपवित्र, प्रेम के सागर, आनंद के सागर और सर्वशक्तिवान ) याद करते हैं । इसके समानांतर हम अपने स्वयं के स्वभाव ( जैसे शान्ति, प्रेम इत्यादि ) से जुड़ने का गहरा अनुभव करते हैं ।

योग शब्द का अर्थ है जोड़ । राजयोग मेडिटेशन में आत्मा परमात्मा से कनेक्शन अथवा मानसिक जोड़ का अनुभव करती है । यह जोड़ स्थापित करने की विधि एक शुरुआत है अपने आतंरिक विश्व की यात्रा की ओर अपना वास्तविक आध्यात्मिक पहचान की खोज में ।

अपने भीतर प्रवेश करने की विधि द्वारा स्वयं को आध्यात्मिक प्राणी अथवा आत्मा अनुभव करना जो कि एक प्रकाशमान, चेतन ऊर्जा बिंदु है और उसके पश्चात उर्जा एवं गुणों के परम स्त्रोत से स्वयं को जोड़ने से आत्मा बहुतकाल के लिये सशक्त बन जाती है ।

स्व सशक्तिकरण की यह विधि पूरी तरह से स्वैच्छिक है और इसमें मन के दमन का कोई भी तत्व शामिल नहीं है । वास्तव में यह मन की सभी सीमाओं से मुक्त करता है जो हम खीचतें हैं । यह स्वयं के विचारों, भावनाओं, बोल एवं कर्मों को आत्मा के शांति, प्रेम, आनंद, और सत्यता जैसे आत्मा के वास्तविक गुणों के साथ मेल कराता है । इसे ही हर प्रकार से स्व परिवर्तन कहेंगे ।

राजयोग – बी.के शिवानी

राजयोग क्या है, अर्थ क्या है और कैसे सीखे? – सुने शिवानी बेहेन से।

Useful Links

राजयोग अभ्यास

राजयोग शिविर

लिखित कमेन्टरी

मेडिटेशन कमेंटरीज़

इंग्लिश में कमेंटरी

योग के वीडियो

आर्टिकल्स (हमारे लेख)

हमारे ४ मुख्य विषय

स्वमान अभ्यास

Please Share to others

Rajyoga meditation

इस राजयोग अथवा मेडिटेशन द्वारा हम आत्माएं सच्ची शांति, पवित्रता, प्रेम और ख़ुशी की अनुभूति करते हैं और परमात्मा से शक्तियाँ प्राप्त करते हैं । संगम युग में परमात्मा जो हमें राजयोग सिखलाते हैं उसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हम आत्मायें अपने पूर्व के पाप कर्मों से मुक्त हो पावन बन जाएँ । जब हम देह में प्रवेश करते हैं तब हमारा जन्म होता है और जब हम देह को त्यागते हैं तब वह मृत्यु कहलाता है ( देह का आत्मा का नहीं )। आत्मा तो शाश्वत है । हमारा और परमात्मा का बहुत ही सुन्दर सम्बन्ध है पिता ( रचयिता ), टीचर (ज्ञान दाता ) और गाइड (वापस घर ले जाते हैं) के रूप में । राजयोग सीखिए और स्वयं ही अनुभव कीजिये जो लाखों आत्मायें आज कर रही है ।
ओम शांति (मैं शांतस्वरूप आत्मा हूँ )

Start Now

Design a site like this with WordPress.com
Get started